तमिल नाडु
विरुधुनगर : गणेश रथयात्रा के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
विरुधुनगर : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश का रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिला कलेक्टर ने इस घटना की जानकारी दी है। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।




