शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद ने बेटी के जन्मदिन पर स्कूल को भेंट की 50 थालियां

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पिण्डवाड़ा (राजस्थान) : शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद ने अपनी बेटी की 5 वीं वर्षगाँठ पर अपने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय(प्राथमिक परिसर), नांदिया को स्कूल में पोषाहार हेतु बच्चों के लिए 50 थालियां भेंट की। शिक्षक वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का 5 वाँ जन्मदिन अपने विद्यालय में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया है और इस अवसर पर 50 थैलियों के अलावा प्रत्येक छात्र को कॉपी पेन भी बांटे ।
साहित्यिकार वर्मा के कहा कि वह हर साल अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने विद्यालय को कुछ न कुछ दान करते हैं । पिछले तीन वर्षों में वह अपने विद्यालय को तीन पंखें और एक पानी का केम्पर भेंट कर चुके हैं। इस प्रकार की दान की प्रेरणा उनको दानदाताओं एवं भामाशाहों से मिली है। इस अवसर पर विद्यालय के साथी कर्मचारी धनराज लोहार, हनवंत सिंह राठौड़, सूरज सोनी, सांकलाराम देवासी, रमेश कुमार खोटिन, तारा बाई ,मंजूबाला वर्मा और विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।



