संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा पैदल संघ के साथ मेले का हुआ आयोजन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर
बाड़मेर। बाड़मेर से 12 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग 68 पर स्थित मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ शनिवार आषाढ सुदी त्रयोदसी को प्रातः 6.00 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। मालू भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री दिलीप जैन व कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास ने बताया कि पैदल संघ स्थानीय कल्याणपुरा माणक हॉस्पीटल से रवाना हुआ। मालू भाईपा समाज संस्थान की ओर से निकाले गये इस 12 किलोमीटर दुर कुर्जा पैदल संघ सुरेश आरंग व सुरेश रामसर, कैलाश सिंघवी के नेतृत्व में युवक व युवतियो व बच्चो के साथ डीजे की धुन के साथ रवाना हुआ।
मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा, प्रताप जी की प्रोल, करमुजी की गली, चौहटन रोड, कुशल वाटिका होता हुआ मां संिच्चयाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। उन्होने बताया कि मेले में बाडमेर, चौहटन, गुडा, सनावडा, धोरीमन्ना, रामसर, जोधपुर, सांचौर, अहमदाबाद, सुरत सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से सैकडो मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज संस्थान की ओर से हर माह चान्दनी तेरस को विशेष मेले का आयोजन होता है।
पैदल यात्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग वाहन के माध्यम से भी कुर्जा पहुंचे है ओर माता के दर्शन-पूजा कर प्रसादी का लाभ लिया। कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। इस अवसर पर, मालू भाईपा समाज के रिखबदास मालू, इजि. दिलीप जैन, बांकीदास मालू, नेमीचन्द इवेन्ट, रतनलाल मालू, अशोक कवास, पारसमल कवास, इन्द्रलाल मालू, कपिल मालू, रमेश बाछड़ाउ, सुरेश मालू, सुरेश आरंग, प्रवीण मालू, प्रकाश मालू आरआर, भगवानदास मालू, पवन मालू, विक्रम मेहता, सुरेन्द्र मेहता, गौतम बारदाना, पारसमल कोटडा, प्रभुलाल थुम्बली, सज्जनराज मेहता, राजू मालू, मालू भाईपा समाज, मां संच्चियाय बालिका सेवा मण्डल व युवा मण्डल सहित कई भक्त उपस्थित थे।




