प्रतापगढ़

समाधान दिवस में डीएम व एसपी का पुष्पगुच्छ से हुआ सम्मान, नपं तथा अधिवक्ताओं ने की मुलाकात

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी से अधिवक्ताओं ने सामूहिक भेंट कर सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम निवासी साथी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बाबत ज्ञापन सौंपा। वहीं नगर पंचायत के सभासदों के साथ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे अभियान को लेकर डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में डीएम व एसपी को स्वच्छता के प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किये गये। वहीं अधिवक्ताओं ने भी संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल से मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया। अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता संदीप तिवारी के ऊपर हाल ही में हुए जानलेवा हमले को लेकर एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
एसपी ने लालगंज सीओ को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस मौके पर सभासद पन्ने लाल पाल, सभासद मोनू पाण्डेय, सभासद सोनू शुक्ला, सभासद कैलाश त्रिपाठी, शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, संजय सिंह, विपिन शुक्ल, अरूण तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button