आजमगढ़
स्कूल से बच्चा गायब मिला शाहजहांपुर नगरपालिका चेयरमैन के पास

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिलरियागंज/आजमगढ़ : स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के अयुब नगर निवासी फरहान पुत्र वसीम उम्र 12 लगभग आज सुबह घर से स्कूल गया और फिर वापस घर पर ना आने पर परिजनों ने इधर उधर खोजना शुरू कर दिया है बताया गया कि उक्त युवक बिलरियागंज के एक स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है फिलहाल परिजनों द्वारा खोज बीन जारी कि किसी ने फोन कर के बताया कि फरहान शाहजहांपुर के नगर पालिका के चेयरमैन के यहां से मिला और परिजन पुछताछ के साथ उसे लेकर वापसी बिलरियागंज रवाना हुए बच्चे से पुछने पर बताया कि स्कूल में टीचर ने मारा मै चला आया यहां पर लेकिन लोगों जागरूक होना चाहिए कि उक्त बच्चा इधर उधर गायब कैसे हो रहें हैं और कौन मास्टर था कि मारा पिटा तो अपने घर न बता कर यह शाहजहांपुर पुर रोड़वेज बस से पहुंच गया यह लोगों को सोचने का विषय है।




