हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आइजी से फरियाद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बांदा। मंडल के जनपद चित्रकूट अंतर्गत थाना पहाड़ी ग्राम दरसेड़ा निवासी रमाशंकर द्विवेदी ने पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर दिए पत्र में कहा है कि घटना के 14 दिन हो जाने के बाद मुकामी पुलिस ने एफआइआर में नामजद आरोपी अभियुक्तों मे अभी तक केवल ज्ञात में एक और अज्ञात में एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया है बाकी गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस महानिरीक्षक को संबोधित पत्र में पीड़ित पक्ष ने कहा है कि निर्मल व मुन्ना नामक आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अपने काम की इतिश्री जैसे कर दी। शिकायती पत्र में कहा गया है कि आरोपी अभी भी बेहिचक घरों के आसपास घूमते रहते हैं जिससे पीड़ित परिवार भययुक्त है। घटना 1 जून 2022 को लगभग सायंकाल 6 बजे की है। घर से थोड़ी दूर स्थित टयूबवेल में मिलने के लिए एक फोन आया गौरीशंकर वहां पहुंचा थोड़ी ही देर में टयूबवेल की तरफ से फायरिंग की आवाज सुनाई दी।
अनहोनी की आशंका से भाई रमाशंकर अपने बड़े भाई उमाशंकर के साथ दौड़कर टयूबवेल पहुंचा और देखा सुना तो गौरीशंकर काल के गाल में समा गया था। तब वहां पर पहचाने गए चेहरों को नामजद करते हुए उन्होंने पहाड़ी थाने में गत 2 जून को एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने अभी तक महज दो आदमी गिरफ्तार किए हैं। शेष की गिरफ्तारी न होने व बेधड़क गांव में घूमने को लेकर महानिरीक्षक से पीड़ित पक्ष की ओर से जल्द ही शेष आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराए जाने की फरियाद की है।




