चित्रकूट

जन जन के राम, कण कण में राम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट | आज रामोत्सव महोत्सव 2024 के अंतर्गत नैतिक, मानवीय व सामाजिक मूल्यों को रूप देने वाले प्रभु रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी, भाजपा महामंत्री अश्विनी अवस्थी व माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज रामघाट पर सीधा लाइव प्रसारण देखा गया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन में आज से प्रतिदिन शायं काल में संकीर्तन का शुभारंभ  द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । बताते चलें कि हमीरपुर से रामभजन द्वारा संकीर्तन प्रारंभ किया गया एवं बांदा से लालू ग्रुप महिलाओं द्वारा  दिवारी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रामघाट पर ही राजस्व विभाग द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण भी किया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद  रमेश चंद्र द्विवेदी, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, भाजपा जिला अध्यक्ष  लव कुश चतुर्वेदी, को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट / बांदा  पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद  नरेन्द्र गुप्ता, सभासद खोही  अरुण कुमार त्रिपाठी,आरती स्थल संचालक विपिन विराट महाराज जी व सभी संतो द्वारा चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद जिला प्रशासन एवं चित्रकूट विकास संस्कृति समिति के तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग बरहा हनुमान मंदिर के पास कामदगिरि स्थल पर आरती का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महाराज विपिन विराट द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों को रामनामी अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व रामचरितमानस भेंट किए । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ यादव,  अपर उप जिलाधिकारी  पंकज वर्मा, तहसीलदार  अमित त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी  कुमार अमरेंद्र, नायव तहसीलदार  मंगल यादव, अधिशासी अधिकारी  लाल यादव सहित  संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button