Others

IND vs ENG: हसीब हमीद की इस हरकत पर गुस्सा हुए कप्तान कोहली, अंपायर से की शिकायत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन हसीब हमीद की हरकत पर भारतीय कप्तान विराट कोहली आगबबूला हो गए। दरअसल, हमीद ने पिच से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और वह क्रीज से कई कदम दूर आकर अपना बैटिंग गार्ड लेते हुए दिखाई दिए। विराट को हमीद का यह रवैया बिलकुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इसको लेकर इंग्लैंड बल्लेबाज की अंपायर से शिकायत की। हमीद हालांकि बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने पहली पारी में अबतक 3 विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं।

दरअसल, वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हसीब हमीद पिच पर आकर अपना गार्ड लेते हुए नजर आ रहे हैं और वह अपने जूतों को भी वहां पर रगड़ते हुए दिख रहे हैं। क्रीज पर उतरने के बाद बल्लेबाज आमतौर पर गार्ड लेता है। गार्ड लेकर बल्लेबाज यह सुनिश्चित करता है कि उसका किस जगह पर खड़े होकर गेंदों का सामना करना है। कई बल्लेबाज अपने बल्ले का इस्तेमाल करके गार्ड लेते हैं, जबकि कु बैट्समैन इसके लिए अपने पैरों को यूज करते हैं। हालांकि, आईसीसी के नियमों के अनुसार, बल्लेबाज क्रीज से 5 फीट की दूरी के बाद गार्ड नहीं ले सकता है और इस एरिया में बल्लेबाज को दौड़ने की भी मनाही होती है। यही वजह है कि हमीद को जब विराट ने नियमों का उल्लंघन करते देखा तो भारतीय कप्तान ने इसकी शिकायत अंपायर से की।

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा, जबकि आखिर में शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 31 गेंदों में फिफ्टी ठोककर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। वहीं, ऋषभ पंत का भी इस सीरीज में फ्लॉप शॉ जारी रहा। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट झटके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button