चित्रकूट

SPC (स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट ) के छात्रों को आपदा प्रबन्धन एवं बाल अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट  वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे  “मिशन शक्ति” एवं ‘‘शक्ति दीदी’’ अभियान के तहत थाना भरतकूप के एसपीसी पुलिस अधिकारी उ0नि0 शैलेन्द्र  सिंह द्वारा राजकीय हाई स्कूल रौली कल्याणपुर में छात्रों को आपदा प्रबंधन एवं महिला व बाल अपराधों की विस्तृत जानकारी देकर बचाव हेतु जागरुक किया गया ।

इस गोष्ठी में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट के बच्चों को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु महिला व बाल अपराध के बारे में प्रशिक्षित /जागरूक किया गया । शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा शासन के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के पम्पलेट्स वितरित किये गए ।

स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को बताया गया कि उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के सम्बन्ध में पुलिस से ‘‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’’ जिससे उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोका जा सके । स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट को गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुये बताया गया कि अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को हमारे जानने वाले ही बैड-टच करते हैं और हम समझ नहीं पाते, इसके सम्बन्ध में खुलकर बतायें तथा घर पर अपने छोटे भाई/बहन को भी गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में  बतायें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button