चित्रकूट

आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार को मिला प्रशस्ति पत्र

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अटल पेंशन योजना में पूरे यूपी में आर्यावर्त  बैंक चित्रकूट का रहा उत्कृष्ट कार्य

चित्रकूट। शासन द्वारा संचालित अटल पेंशन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर पूरे आर्यावर्त बैंक शाखाओं में चित्रकूट को प्रथम स्थान मिलने पर  आर्यावर्त बैंक मुख्यालय लखनऊ के  अध्यक्ष संथोस एस. द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।  क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने चित्रकूट आर्यावर्त क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत संचालित सभी 41 शाखा प्रबंधकों को इसके लिए बधाई दी है, कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं है , टीम भावना से किए गए कार्य के बलबूते यह प्रशस्ति पत्र मिला है इसका मतलब है कि हम लोग जो कार्य कर रहे हैं किसानों ,ग्राहकों के हित में है अब हमारे ऊपर और जिम्मेदारी आ गई हमें और भी बेहतर ढंग से कार्य करना है ।

शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ किसानों व बैंक ग्राहकों को सुलभ कराना है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि उनकी टीम में शामिल सभी 41 शाखा प्रबंधक व  बैंक कर्मचारी तथा आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत वित्तीय समावेशन विभाग के प्रबंधक प्रियांशु यादव ,श्रेया कुमारी सहायक प्रबंधक सहित वरिष्ठ प्रबंधक ऋण सियाराम द्विवेदी वरिष्ठ प्रबंधक वसूली विभाग अमित चंद्रा वरिष्ठ प्रबंधक क्रेडिट हब वैभव वर्मा, अंशुल गुप्ता ,उज्जवल कुमार झा, प्रभात शुक्ला  सहित सभी कर्मचारियों की मेहनत का यह सुखद परिणाम है।

उन्होंने बताया जनपद चित्रकूट अंतर्गत 41 शाखाएं ग्रामीण इलाकों में संचालित है जहां पर कुल 794105 बचत खाते हैं सभी ग्राहकों को उत्तम बैंकिंग सेवाएं देकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास रहता है कृषकों से बैंकों का बहुत ही अटूट नाता होता है।  सरकार की तमाम योजनाएं बैंक के माध्यम से ही किसानों को प्राप्त होती है ग्रामीण आवास योजना के तहत किसानों की आमदनी के आधार पर उन्हें भवन निर्माण के लिए ऋण दिया जाता है ।

मुद्रा ऋण योजना  जिसमें स्वरोजगार करने के लिए  वित्तीय सहायता दी जाती है, बस यह है कि जो भी बैंक से जिन  शर्तों पर वित्तीय लेनदेन होता है उस पर ग्राहकों को खरा उतरना चाहिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इन सभी योजनाओं में बेरोजगारों को महिला समूहों को वित्तीय सहायता देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है, बढ़ती बेरोजगारी में स्वरोजगार ही कमाई करने के लिए महत्वपूर्ण है,सरकार इसके लिए प्राथमिकता दे रही है।

क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि बैंक में कई बीमा योजनाएं भी चल रही हैं कुछ योजनाओं में प्रीमियम लिया जाता है कुछ योजनाओं में काफी रहता है यह जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं बताया कि जो व्यक्ति 18 से 40 उम्र के हैं उनसे 60 वर्ष तक प्रीमियम लिया जाता है इसके बाद प्रीमियम में छूट है । सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना होने पर ₹200000 आश्रितों को मिलता है । जीवन ज्योति बीमा प्रत्येक खाताधारक को कराना चाहिए इसमें सिर्फ 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम लगता है ।

हर व्यक्ति को बचत करनी चाहिए इसके लिए बैंक में बचत खाता सावधि जमा ,आरडी जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं।

इसी तरह प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निशुल्क जीरो बैलेंस में खाता खोले जाते हैं। आज जो भी योजनाओं का लाभ है सीधे लाभार्थियों के खाते में सरकार धन भेजकर उपलब्ध करा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस समय जिन किसानों के किसी  कारण वश केसीसी नहीं बने हैं ।

बैंक कर्मी घर-घर जाकर केसीसी योजना से किसानों को लाभान्वित करने कार्य कर रहे हैं  उनका कहना है कि शासन के निर्देश हैं कि प्रत्येक कृषक को केसीसी उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को कभी भी कृषि कार्य हेतु वित्तीय सहायता लेनी हो तो बैंक उसको तत्काल कृषि कार्य हेतु वित्तीय सहायता देने के लिए तत्पर रहेगा। सरकार चाहती है कोई भी किसान साहूकारों से ऋण न लें, सरकार बैंक से ऋण दिलाने का काम करेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button