छात्र-छात्राओं को एडीएम (एफ) ने स्मार्ट फोन वितरित किए
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त डी डि शक्ति के अंतर्गत स्मार्टफोन जो वितरित किए जा रहे हैं कि दूसरे चरण में आज बीकॉम तृतीय वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए आज इस अवसर पर लगभग 650 विद्यार्थियों को फोन वितरित किए गए आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर जिले की अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती अर्चना त्रिवेदी रही।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को आशीष वचन स्वरूप बोलते हुए कहा की सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा हमारे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही विभिन्न शोध तथा रिसर्च के बारे में ज्ञान प्राप्त हो सके तथा हमारे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी किसी भी स्थिति में किसी से कम ना हो लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सकारात्मक होना चाहिए।
आज इस अवसर पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का फूल गुलदस्ता तथा शाल उड़ाकर स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की जैन कॉलेज के छात्रों एवं छात्राएं से अपेक्षा की जाती है कि वह इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सकारात्मक करेंगे कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने उद्यमी श्री अनुपम गुप्ता वह श्री डीके बंसल रहे।
उप्राचार्य प्रोफेसर ममता सिंगल प्रोफेसर लोकेश कुमार प्रोफेसर खालिद अनवर डॉ0 चित्रा जैन डॉक्टर पूजा शर्मा डॉक्टर संजय कुमार डॉ0 बेलू जैन डॉ0 आरती मुंडन डॉक्टर निहारिका कपिल डॉक्टर रेशमा देवी तथा कुमारी प्राची जैन व विजय पुंडीर का सहयोग प्राप्त हुआ सभी विद्यार्थियों ने यह आश्वासन दिया वह भविष्य में इस टेक्नोलॉजी का सकारात्मक उपयोग करेंगे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने किया।