डॉ. तातेड़ को दिया जायेगा अकादमी अनुवाद पुरस्कार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा 2023-2024 के वार्षिक सम्मानों की घोषणा
बाड़मेर । राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने अकादमी कार्यसमिति एवं सामान्य सभा की बैठक में वर्ष 2023-2024 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की। अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि वर्ष 2023-2024 के तहत अकादमी द्वारा बावजी चतरसिंहजी अनुवाद पुरस्कार बाड़मेर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बंशीधर तातेड़ को दिया जायेगा।
अकादमी सचिव शरद केवलिया के अनुसार महात्मा गांधी ने श्रीमद भगवद गीता का अनुवाद गुजराती में किया था, उसी ‘‘अनासक्ति योग‘‘ पुस्तक का अनुवाद डॉ. तातेड़ ने राजस्थानी भाषा में किया है। उनकी इस कृति का चयन करते हुए वर्ष 2023-2024 का 31 हजार रूपये का अनुवाद पुरस्कार डॉ. तातेड़ को प्रदान किया जायेगा। केवलिया ने बताया कि गीता के राजस्थानी भाषा में अनुवाद से देश और विदेश में रहने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी गीता का पठन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि 05 अक्टूबर 2023 को ही राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डॉ. तातेड़ को उनकी साहित्य सेवाओं के लिए 51 हजार रूपये के विशिष्ठ साहित्यकार सम्मान से नवाजा गया है। डॉ. तातेड़ ने कहा कि अकादमियों की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है कि बाड़मेर के एक साहित्यकार को दोनों अकादमियों के पुरस्कारों हेतु चुना गया।
उन्होने बताया कि यह अति हर्ष का विषय है कि राजस्थान की तीन अकादमियों द्वारा वर्ष 2023-2024 में उनकी तीन कृतियों को चयन समितियों द्वारा चुना गया और अकादमियों के सहयोग से तीनों पुस्तकों का प्रकाशन हुआ है, जो बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है।