बूंदी कारखाने में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर से हुआ ब्लास्ट, 2 मकान ध्वस्त, कई लोग घायल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कौशांबी : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में बूंदी बनाने के कारखाने में अचानक सिलेंडर फट जाने से प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोस के एक मकान की दीवार भी ध्वस्त हो गई। इस हादसे में 2 सीएनजी कारें जल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़यिां मौके में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बूंदी कारखाने में ही कई गैस रिफिल रिफाइंड एवं घी रखा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग पास में रखे हुए कुछ और गैस सिलेंडरों तक पहुंच गई और उनमें भी विस्फोट हो गया। इस हादसे में बूंदी कारखाना की छत उड़ गई और पूरा मकान ध्वस्त हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोस के एक मकान की दीवार भी ध्वस्त हो गई। आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़यिां मौके में पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनोरी बाजार निवासी सतीश केसरवानी का बूंदी बनाने का कारखाना है। उसी से लगा हुआ उसका प्लाईवुड गोदाम भी है। शुक्रवार के रात बूंदी के कारखाने में अचानक सिलेंडर फट जाने से आग लग गई। हादसे में पड़ोसी सोनू के मकान की दीवार फटकार गिर गई। इसी दौरान एक सागर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले के जांच की जा रही है, जिसके भी लापरवाही मिलेगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।