बलिया

वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो चीफ , सिकंदरपुर,बलिया। नगर के मोहल्ला रहिलापाली स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान व  विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में हर बाधाओं को पार कर अपने मकसद में सफल होने की कामना करते हुए कहा कि वन्दना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी जिस तरह गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए काम कर रही है।

यह अपने आप में बहुत ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस कोचिंग संस्थान को भविष्य में किसी भी प्रकार की अगर सहायता की जरूरत पड़ी तो मैं इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं की कभी विदाई नहीं होती बल्कि आगे आने वाले जीवन में समाज के प्रति और ज्यादा संस्कारवान अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को भावी भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने हाथों से लगभग 200 बच्चों को परीक्षा पैड, समय सारणी और मेडल देकर विदा किया। अंत में पूजा मेडिकल के संचालक गौतम जायसवाल ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर गांधी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अरविंद रॉय, प्रधानाचार्य संजय रॉय,सुशील कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ व नगर अध्यक्ष, योगा गुरु रवीश श्रीवस्तव,भाजपा नेता सतेन्द्र राजभर,समाजसेवी जयराम पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष आकाश तिवारी, डॉ. उमेश चंद, डॉ. आशुतोष गुप्ता, प्रधानाचार्य सच्चिदानंद जी, विनोद गुप्ता पूर्व मण्डल महामंत्री, शशि दुबे भाजपा नेत्री,ओपी यादव मण्डल प्रभारी,सॉफ्टनेट के संस्थापक अजय जी, समाजसेवी लल्लन शर्मा, नवोदय आईटीआई के प्रबन्धक सन्तोष वर्मा, वेद आर्य जी, हरिशंकर प्रजापति,जितेन्द्र सोनी मण्डल महामंत्री, जेपी वर्मा,ऐडवोकेट जितेश सोनी, दीपक गुप्ता,ओबेदुल्ला गुप्ता, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश शर्मा तथा संचालन सुनील राव ने किया। अंत में कोचिंग के अध्यापक सनोज कुमार, विजय राज सिंह, सुशील सर,विनोद कुमार, गजेंद्र सर,गुलशन जहां, अफसा तथा रोजी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button