तहसील समाधान दिवस बांसडीह

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बांसडीह (बलिया) : तहसील समाधान दिवस बांसडीह तहसील के सभागार में मुख्यविकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।समाधान दिवस पर संयुक्त विकास आयुक्त ने भी लोगों की समष्याओं को सुना और समाधान में संबंधित अधिकारियों को तत्परता पूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया।समाधान दिवस पर कुल140 आवेदन पत्र आए।जिसमे मात्र10का निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नहीं आने से कुछ लोग जो अपनी फरियाद जिलाधिकारी से करना चाह रहे थे वह मायूस हो वापस हुए ।सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि निस्तारण हमय से हो।समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या, तहसीलदार प्रवीण सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रिती त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




