कला-साहित्य

बचपन की यादें

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बचपन में कागज के
जहाज बनाकर उड़ाना
और उड़ा कर खुश हो जाना
वो बचपन की यादें
बहुत याद आती है ।

बचपन में बारिश होने पर
नाव बनाकर पानी में डालना
और खुश होकर उछलना
वो बचपन की यादें
बहुत याद आती है ।

क्या वो, बचपन था जब
दो अंगुलियों को मिलने से
हमारी दोस्ती हो जाती थी
वो बचपन की यादें
बहुत याद आती है ।

बचपन में स्कूल जाते वक्त
एक रुपया मम्मी- पापा से मांगना
मिलने पर झूमते हुए स्कूल जाना
वो बचपन की यादें
बहुत याद आती है ।

बचपन में स्कूल ना
जाने की इच्छा होने पर
तो भी जाना पड़ता था
वो बचपन की यादें
बहुत याद आती है ।

अमरेश कुमार
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button