संत कबीर नगर

दुधारा से गंगेचा सम्पर्क मार्ग बदहाल, जिम्मेदार अनजान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

संत कबीर नगर | बीएमसीटी बस्ती-मेहदावल मार्ग पर स्थित दुधारा चौराहे से गांव होते हुए गंगेचा मोड़ तक जाने वाला सम्पर्क मार्ग बदहाली का शिकार होकर रह गया है। जगह जगह बन आये गड्ढे राहगीरों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। बीएमसीटी बस्ती-मेहदावल मार्ग पर स्थित दुधारा चौराहे से दुधारा गांव होते हुए गंगेचा मोड़ तक जाने वाली सड़क गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील होकर रह गई है। वर्षों पूर्व शासन द्वारा लाखों की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। इससे लोगों में आस जगी थी कि अब सफर की दुश्वारियों से निजात मिल सकेगी लेकिन विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण गिट्टियां उखड़ने लगी जिससे बन आये गड्ढे राहगीरों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। दुधारा गांव में तो सड़क इतनी खराब हो गई है कि इस पर चलना मुसीबत से कम नहीं है। बरसात में यह सड़क तालाब का रूप ले चुका है। वर्तमान में इस सड़क का कोई पुरसानेहाल नहीं है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। ग्रामीण अब्दुल कलाम, परवेज अख्तर, मोहम्मद अहमद, हाजी वसी अहमद, जावेद अहमद, इमरान अहमद, मौलाना उबैदुर्रहमान, मोहम्मद कलीम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button