कैरियर

कुछ ही मिनटो में जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वी के नतीजे, यहां करें चेक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

cgbse nic in CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल आज दोपहर 12 बजे के करीब 12वी और 10वी क्लास के नतीजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे। रिजल्ट की तैयारियां पूरी हो गई हैं। हाई स्कूल और इंटर दोनों के करीब 6 लाख 83 हजार छात्रों को रिजल्ट का इतजार है।

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट जारी करेंगे। कोविड के कारण दो साल परीक्षाए न होने के बाद ये साल छात्रों के लिए काफी अहम है। इस साल परीक्षाएं आयोजित हुई है और नतीजे जारी होने के साथ टॉपर भी घोषित किए जाएंगे। मेरिट लिस्ट जारी कर सीएम टॉपर्स को ईनाम भी देगें।पिछले साल की बात करें तो असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी।

इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। इस बार दसवीं  में स्टूडेंट्स की संख्या 3.93 लाख है। वहीं 12वीं में इस बार 2.93 छात्र शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। टोल फ्री नम्बर 18002334363  नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स से बात करेंगे। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button