दिग्गज चेहरों की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से भाजपा उत्साहित है. दूसरी ओर बुधवार को यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई, जब पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और केशव प्रसाद मौर्य ने खुद भी इन तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट किया है।
बीते 6 महीने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है लेकिन इधर अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण इस चर्चा पर विराम लग गया था लेकिन बुधवार को एक बार फिर से इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुधवार देर शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में मुलाकात की।
केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से आत्मीय भेंट कर प्रदेश के चौमुखी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सुभासपा और भाजपा के गठबंधन के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने की चर्चा जारी है।
इसको लेकर कई अवसरों पर ओम प्रकाश राजभर खुद अपने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अपने मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण मंत्री बनने का सपना अभी पूरा नहीं हुआ तो दूसरी ओर राजभर पर विपक्षी दल भी तंज कसते नजर आ रहे हैं। बुधवार को ही सीएम योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने राज्यपाल को श्राम के पथ पर पुस्तक भी भेंट की। मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की गई है, जिस पर लिखा गया है, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महाराज ने उन्हें श्राम के पथ पर पुस्तक भेंट की।