झारखंड

धनबाद जज हत्याकांड, कड़ी सुरक्षा में सीबीआई ने घटनास्थल पर ऑटो से टक्कर का किया सीन रिक्रिएट, ली जानकारी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

धनबाद : झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आज शनिवार को घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. टीम ने हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे,धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने शनिवार को घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया. जांच टीम ने लगभग दो घंटे तक घटना के हर पहलू की जानकारी ली. घटनास्थल की वीडियोग्राफी करायी गयी. ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, सीबीआई जब घटना स्थल पर थी और मामले की जांच कर रही थी, तो एक घंटे तक ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया था. किसी बाहरी को पैदल भी जाने की अनुमति नहीं थी, ताकि जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। आपको बता दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई को हो गयी थी. पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी. एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. दो दिन पूर्व सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है। 28 जुलाई को घटना के बाद धनबाद थाना में जज की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अगले दिन 29 जुलाई को ऑटो चालक लखन वर्मा को गिरिडीह से और उसके साथ ऑटो में बैठे राहुल वर्मा को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. फिर दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी. ऑटो मालिक रामदेव वर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिस वक्त जज को ऑटो से धक्का लगा था, उस समय ऑटो के पीछे जा रहे शख्स बीसीसीएल के कर्मी श्रवण से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. फिर पुलिस ने कोर्ट से लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की अनुमति भी प्राप्त कर ली है. दोनों के ब्लड व पेशाब की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि घटना के वक्त दोनों ने नशे का सेवन किया था. वहीं जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि उनका जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी थी. सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई थी. जज के शरीर पर तीन जगह बाहरी और सात जगहों पर अंदरूनी चोट भी लगी हुई थी. ऑटो से धक्का लगने के बाद उनके ब्रेन में चोट लगी थी, जिससे वे बेहोश हो गये थे। मृत जज की पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा था कि उनके पति उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह पांच बजे आवास से टहलने के लिए निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. तब हम लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि गंभीर रूप से घायल जज उत्तम आनंद को स्थानीय लोग शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले गये हैं. उसी दौरान मोबाइल पर वायरल वीडियो प्रसारित किया जाने लगा कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर जज उत्तम आनंद को धक्का मारा. इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. इस कारण पति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button