नए भवन निर्माण के लिए चेयरमैन द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के नए भवन निर्माण के लिए गुरुवार को चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया गया । यह नगर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नगर पालिका कार्यालय का भवन सीमित स्थान में चल रहा था जिससे ऑफिस के कार्य संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा सभासदों के बैठने व मीटिंग हेतु कोई व्यवस्था कोई स्थान सुव्यवस्थित नहीं था, इस अभाव को दूर करने के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहा था जो आज पूरा हुआ।
चेयरमैन ने कहा यह भवन बहुत भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनेगा। भूमि पूजन के समय अधिशासी अधिकारी लालजी यादव सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला राजस्व निरीक्षक राहुल पांडेय पूर्व जेई संतोष सिंह राठौर सभासद विनीत पयासी लवकुश यादव संदीप प्रजापति शिव प्रसाद कुशवाहा रामचंद्र कुशवाहा विनय त्रिपाठी अनुज निगम शंकर यादव राजेश पटेल शुभम केसरवानी शैलेंद्र सोनी बद्री ,कान्हा केसरवानी कामता प्रसाद अरुण त्रिपाठी बृजेंद्र शुक्ला वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह प्रवीण श्रीवास्तव राजेंद्र राम अशरफ बाबू सुभाष गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता ज्ञानेंद्र कौशल आमिर खान लव कुश सुमित गुप्ताअंकित जायसवाल दूध रहे आदि मौजूद रहे।




